
कोरबा(खटपट न्यूज़)। शहर में एक व्यापारी से दिनदहाडे लूट की वारदात हो गई। एक सप्ताह तक अपने स्तर पर तलाश के बाद पुलिस में नामजद रिपोर्ट लिखाई गई।
जानकारी के मुताबिक पशु आहार का व्यापारी रूपेश अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल 9 मार्च को व्यापारियों वसूली कर वापस घर लौट रहा था। वह छोटा हाथी वाहन में सवार होकर राताखार बाइपास मार्ग की तरफ से आ रहा था। दोपहर करीब 1 बजे जश्न-ए-रिसोर्ट के पास सामने से 2 मोटर साइकिल में सवार 3-4 अज्ञात युवक पहुंचे और छोटा हाथी के सामने बाइक अड़ाकर कर पैसा मांगने लगे। मना करने पर गाली-गलौच कर मारपीट किया और जेब से 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लूट कर भाग गए। वारदातियों के एक मोटर साइकिल का नंबर सीजी-12बीएच-5593 के आधार पर रूपेश ने पता किया तो सतीश यादव एवं हेमंत यादव निवासी राताखार के बारे में ज्ञात हुआ। बाकी युवकों का पता नहीं चला है। रूपेश ने कोतवाली में कल वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराया। धारा 34, 394 भादवि के तहत सतीश यादव, हेमंत यादव व अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है।