रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी के घर खुशी आई है. उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. अमित जोगी ने ट्वीट कर खुशी के पल को साझा किया. उन्होंने लिखा कि आज ऋचा और मेरे जीवन का सबसे यादगार क्षण है. हमे माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बिना पापा के आज यह खुशी अधूरी है. अपने पोते की नन्ही आँखें खुलने के बस कुछ दिन पहले पापा की आँखें बंद हो गई. लगता है मानो,पापा फिर से एक नया जीवन,नई उमंग के साथ,छतीसगढ़ महतारी की इस पावन मिट्टी में हमारे बच्चे के रूप में जन्म लेकर आये हैं. बिल्कुल वही आँखें, वही मुस्कान और वही उत्साह! सभी शुभचिंतकों एवं वरिष्ठजनों की प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार.
अमित जोगी को प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति पर प्रदेशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. सागौन बंगले के बाहर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. खुशी में लोगों को मिठाई बांटकर बधाई दी. पार्टी प्रवक्ता भगवानु नायक ने बताया कि जोगी परिवार में उत्साह का माहौल है. पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं. कार्यकर्ता इसे जोगी जी की वापसी मान रहे हैं.