कोरबा(खटपट न्यूज़)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु पहले से चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों को एकीकृत कर सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसमें सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (C3 इंडिया) द्वारा कोरबा जिले में सुमन कार्यक्रम अंतर्गत कोरबा जिले के समस्त विकास खंडों में तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कोरबा विकासखंड के प्रथम सूचना शिविर का आयोजन ग्राम गोढ़ी में किया गया, जिसमे C3 इंडिया के ब्लॉक समन्वयक द्वारा स्वास्थ विभाग के साथ स्टॉल में शामिल होकर शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं, ग्रामीणजनों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं, न्यूनतम 4 प्रसव पूर्व जांच, एंबुलेंस सेवाएं 102 या 108, शिकायत निवारण तंत्र टोल फ्री नंबर 104, सम्मान और गरिमा के साथ उचित देखभाल सहित RMC चार्टर अंतर्गत महिला एवं नवजात के विश्वव्यापी अधिकारों से सभी को अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों को C3 इंडिया ब्लॉक समन्वयक द्वारा सुमन पुस्तिका एवं RMC चार्टर अंतर्गत 12 महिला और बच्चो के विश्वव्यापी अधिकार की पठन सामग्री भेंट की गई |
शिविर में जनपद अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर, जनपद सदस्य श्रीमती सावित्री देवी, अतिरिक्त सीईओ जनपद कोरबा श्रीमती माहेश्वरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोरबा श्री संजय अग्रवाल, बीआरसीसी श्री अनिल रात्रे, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर NHM श्री बी. एन. कोसले, श्री ओ. पी. मंडले, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बिहान श्री अलिंग जोर तिर्की, गोढ़ी सरपंच श्रीमती झूलकुंवर सहित गोढ़ी के ग्रामीणजन और आसपास गांव करूमहुआ, बेंदरकोना पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी, आमजन भी मौजूद रहे |
सूचना शिविर में पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, लोक-स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग, जन संपर्क विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों के साथ C3 इंडिया से कोरबा ब्लॉक समन्वयक संध्या सिंह और एरिया समन्वयक विकेश जायसवाल उपस्थित रहे।