Saturday, April 19, 2025
HomeकोरबाKORBA:प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल बरामद,युवक गिरफ्तार

KORBA:प्रतिबंधित नशीला कैप्सूल बरामद,युवक गिरफ्तार

0 अवैध नशे के सौदागार के विरूद्ध कोतवाली व सायबर टीम की कार्यवाही
कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक मिशन रोड में चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है।

सूचना पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर जाकर बताये हुलियानुसार युवक को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभट्ठा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला बताया। उसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर Pyeevon spas Puls कंपनी का 480 नग अवैध प्रतिबंधित कैप्सूल मिला जिसका दुरुपयोग नशा के लिए किया जाता है। युवक के विरुद्ध धारा- 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। साहिल ने यह प्रतिबंधित दवाईयां कहां से खरीदा,इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। बता दें कि इस तरह का नशा में उपयोग लाया जाने वाला कैप्सूल पहले भी बड़े पैमाने पर पकड़ा जा चुका है लेकिन लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में इसे कौन कहां से उपलब्ध कराता है उस तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई है
उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेम नाथ बघेल, स.उ.नि. राकेश सिंह, प्र.आर. राम पांडेय, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, आर. अरुण तिकी, दौलत कैंवर्त, टिरेन्द्र सोनी, राजेश कंवर, रितेश शर्मा, प्रशांत सिंह व सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments