Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:कांग्रेस नेता की बहू की मौत,पिता ने किया सन्देह,एसपी से गुहार

KORBA:कांग्रेस नेता की बहू की मौत,पिता ने किया सन्देह,एसपी से गुहार

कोरबा (खटपट न्यूज)। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता फूलसिंह राठिया की बहू की मौत पर मृतका के पिता ने संदेह उत्पन्न किया है। पुलिस अधीक्षक से जांच की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गेराव निवासी जोत राम राठिया ने अपनी बेटी पुष्पावती राठिया की शादी कांग्रेस नेता फूलसिंह राठिया के बड़े पुत्र संजय कुमार राठिया के साथ 14 वर्ष पूर्व संम्पन हुई थी।
26 जनवरी 2023 को ध्वजारोहण के पश्चात घर पहुंची शिक्षिका की शाम को अचानक मौत हो गई। स्वस्थ्य शिक्षिका की मौत पर उंसके पिता जोतराम राठिया ने सन्देह जताते हुए मौत के कारणों का पता लगाने जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।
जोत राम ने कहा है कि- मेरी बेटी ग्राम केरवाद्वारी के बोतल पारा के प्रायमरी स्कूल में शिक्षा कर्मी वर्ग-3 के पद पर पदस्थ थी। 26 जनवरी को मेरी बेटी के द्वारा फोन नम्बर – 9131601839 से फोन कर मुझे बताया कि मेरे को ससुराल के द्वारा परेशान किया जा रहा है। बार-बार मेरा ट्रांसफर कराने कहा जा रहा है जिससे मैं परेशान हूँ। मेरे द्वारा बेटी को सलाह दिया गया ग्राम के सरपंच और सचिव को बताओ वो लोग समझा देंगे। दिनांक – 27 जनवरी 2023 को सुबह जानकारी मिली की मेरी बेटी की मृत्यृ हो गई है। परिस्थियों के अनुसार मेरी बेटी की मृत्यु सामान्य नही लग रही है। जाँच में भी पुलीस द्वारा हीला-हवाला किया जा रहा है अत: मेरी बेटी पुष्पावति राठिया की मृत्यु की गहन जांच करवाएं ताकि मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments