0 ग्राम चारपारा में रामायण का आयोजन में शामिल हुए
0 ग्रामवासियों की मांग पर मंच व देवगुड़ी के लिए दिए 3 लाख
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0013-1024x462.jpg)
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी खुर्द के चारपारा में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रामायण का समापन 6 फरवरी को हुआ। इस अवसर पर विधायक मोहितराम राम केरकेट्टा ने भी शामिल होकर पुण्य प्राप्त किया।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0014-edited.jpg)
रायपुर से लौटकर विधायक सीधे ग्राम पंचायत पोड़ी खुर्द के चारपारा पहुंचे। उन्होंने राम नाम का रसपान किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों को संम्बोधित कर श्री राम के चरित्र व आदर्शों का अनुशरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230207-WA0015-edited.jpg)
कार्यक्रम के दौरान सरपंच एवं ग्रामवासियों की मांग पर मंच तथा ग्राम में देव् गुड़ी बनाने के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा किये। कार्यक्रम में विधायक के साथ प्रतिनिधि भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल, ग्राम सरपंच मनिंद्र सिंह, लालपुर सरपंच रतिराम मिंज, गोरे साहू तथा ग्राम के बैगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।