नई दिल्ली/ भिलाई (खटपट न्यूज)। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है साथ ही उन्होंने उनसे संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने व आइसोलेट होने की अपील की है।
इधर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह का कोरोना जाँच पॉजिटिव आना बेहद दुःखद है। उनकी जीवटता से हम सभी भलीभाँति परिचित हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि शीघ्रातिशीघ्र वे स्वस्थ होकर पुनः हम सबका मार्गदर्शन करें।
दूसरी तरफ तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी कोरोना पॉजिटिव आये हैं। भिलाई के विधायक सह महापौर देवेन्द्र यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस बात की जानकारी स्वयं देवेन्द्र यादव ने अपने फेसबुक पर डाली है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के राजपाल और भिलाई के महापौर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, रेणुका सिंह ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की…
RELATED ARTICLES