कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले में रेत का खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगे होने और इसके बावजूद भी अनेक क्षेत्रों से रेत का खनन एवं परिवहन के अवैधानिक कार्यों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यह स्थिति तब है जब कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त उड़नदस्ता दल के अधिकारी छापामार कार्यवाही कर रहे हैं। यहां गौरतलब है कि कोरबा से बालको जाने वाले मार्ग पर ढेंगुरनाला में जहां बेखौफ होकर नदी से रेत निकाली जा रही है वहीं बालको क्षेत्र के दैहानपारा, रिस्दा, दोंदरो के नदी घाटों से रेत का उत्खनन और परिवहन जोरों पर है। बताया जाता है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के संरक्षण मेंयह काम हो रहा ह ैऔर इनके आगे खनिज अमला भी नतमस्तक है। क्षेत्र में यह चर्चा भी जोरों पर है कि प्रशासनिक कड़ाई के बावजूद प्रभावशाली लोगों के द्वारा अपने रसूख के बल पर यह सब कराया जा रहा है। नदी घाटों से बेतहाशा रेत खनन के कारण जहां नदियां गहरी हो रही है वहीं इन नदियों पर निस्तार के लिए निर्भर लोगों में भी जान का खतरा बना हुआ है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf