Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबालॉकडाउन में खुली होटल, समोसा मांगने पर खूनी संघर्ष में दो पक्ष...

लॉकडाउन में खुली होटल, समोसा मांगने पर खूनी संघर्ष में दो पक्ष के लोग चोटिल

कोरबा-कुसमुण्डा, (खटपट न्यूज)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के पांचों नगरीय निकाय में 6 अगस्त तक लॉकडाउन जारी है। इस अवधि में सुबह 6 से 10 बजे तक ही अति आवश्यक सामानों की दुकानें खोली जानी है, किन्तु शहर से लेकर उपनगरीय क्षेत्रों में छोटे-बड़े होटल खोलकर सामान बेचे जा रहे हैं। ऐसे ही कुसमुण्डा थाना क्षेत्र ग्राम कुचैना जो कि नगर निगम क्षेत्र में शामिल है, यहां का निवासी भल्लू उर्फ देवान गोस्वामी 31 जुलाई को सुबह 11.30 बजे अपने होटल को बंद कर रहा था, इस दौरान यहां मुंशीर अली और लंबोदर सिंह कंवर पहुंचकर दुकान खुली देख समोसा मांगे।

संचालक भल्लू ने होटल बंद होने की बात कह समोसा लेने से मना कर दिया। इसी बात पर तीनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई और एक-दूसरे को मारा-पीटा। दुकान संचालक ने पत्थर से मुंशीर अली के सिर पर वार किया, जिससे सिर फट गया। होटल संचालक भल्लू ने मुंशीर अली, लंबोदर सिंह, टीपू खान और राकेश कंवर द्वारा मारपीट करने और दाहिने हाथ को मरोड़ देने से चोट आने की रिपोर्ट लिखाई। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अलग-अलग प्रकरण धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments