Friday, September 20, 2024
HomeकोरबाSECL:रोजगार के इंतजार में उम्र दराज हो रहे भूविस्थापित,विधायक ननकीराम शिकायत पत्र...

SECL:रोजगार के इंतजार में उम्र दराज हो रहे भूविस्थापित,विधायक ननकीराम शिकायत पत्र सौंपेंगे गृह मंत्री शाह को

कोरबा(खटपट न्यूज़)। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना के विस्थापितों को रोजगार हेतु लंबित पुराने प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। शनिवार को यह पत्र उन्हें श्री कंवर सौंपेंगे।

ननकीराम कंवर ने कहा है कि कोरबा जिले में कोयला उत्खनन के लिए एसईसीएल कुसमुंडा परियोजना के द्वारा 30-40 वर्ष पूर्व कृषकों की भूमि अर्जित की गई थी किंतु उन्हें आज तक रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। भू-विस्थापितों द्वारा बार-बार धरना प्रदर्शन कर काम बंद हड़ताल की जाती रही है परंतु प्रबंधन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप भू-विस्थापित रोजगार की आस लगाए उम्रदराज हो चुके हैं। रोजगार हेतु भू-विस्थापितों का सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा भी किया जा चुका है फिर भी रोजगार नहीं मिल पाने के कारण भू-विस्थापितों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। श्री कंवर ने केन्द्रीय गृहमंत्री से आग्रह किया है कि कुसमुंडा परियोजना में भू-विस्थापितों के रोजगार हेतु लंबित पुराने प्रकरणों को यथाशीघ्र निराकृत करने का आदेश अथवा निर्देश जारी करें।
दूसरी ओर विधायक ननकीराम कंवर ने इस सम्बंध में एक अन्य पत्र केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी को पूर्व में दिसम्बर माह में प्रेषित किया था। श्री जोशी भी इस मामले को दिखवा रहे हैं।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments