Friday, September 20, 2024
Homeकोरबाठण्ड और शीतलहर:सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश

ठण्ड और शीतलहर:सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश

कलेक्टर झा ने जारी किए आदेश

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर संजीव झा ने जिले के वर्तमान मौसम एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कलेक्टर श्री झा ने जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 5 से 7 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने जिले में अत्यधिक ठण्ड बढ़ने एवं शीतलहर चलने के कारण विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने संभावना जताई है कि छत्तीसगढ़ में आज दिन भर बादल छाए रहें। जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड और कोरबा जिले में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में 2 दिनों तक कोहरा रहेगा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments