Thursday, February 6, 2025
HomeकोरबाKORBA:क्रिकेट के मैदान में दिख रहा अधिवक्ताओं का जुनून

KORBA:क्रिकेट के मैदान में दिख रहा अधिवक्ताओं का जुनून

एडवोकेट प्रिमियर लीग का एडीएम पाटले ने किया उद्घाटन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा द्वारा जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा एडवोकेट प्रिमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में कोरबा के अधिवक्ताओ की 6 टीम भाग ले रही है। एडवोकेट प्रिमियर लीग का शुभारंभ अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं सचिव नूतन सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

एसईसीएल कोरबा के हैलीपेड मैदान में खेले गए लीग मैच में कोरबा सचिव इलेवन ने कुलदीप इलेवन को सात विकेट से हराया। दूसरे मैच में पाली इलेवन ने कोरबा अध्यक्ष इलेवन को 12 रन से हराया। एडवोकेट प्रिमियर लीग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री पाटले ने अधिवक्ताओं के उत्साह की जमकर सराहना किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जितनी गंभीरता से अधिवक्तागण केस लड़ते हैं, उतनी ही गंभीरता और जूनून मैदान पर देखना आश्चर्यजनक है।

इस अवसर पर कटघोरा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील वर्मा, पूर्व स्टेट बार मेंबर अशोक तिवारी, रविंद्र पाराशर, अशफाक सिद्धकी, बद्री मोदी, पलविंदर खोखर, अब्दुल रहमान, गणेश कुलदीप, नवीन सिंह, सुरेंद्र कंवर, उत्तरा राठौर, किरनभान शांडिल्य, रवि शर्मा, अरूण सिंह, रोहित राजवाड़े, कमल श्रीवास्तव सहित कटघोरा, पाली, करतला, बरपाली, कोरबा के सैकड़ों अधिवक्ता अपने साथी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। फाइनल मैच 31 दिसंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सचिव रवि भगत ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments