भोपाल। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज दतिया प्रवास के दौरान राजगढ़ चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच पहुँचे। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की और पुलिस के जवानों को स्वास्थ्य वर्धक सत्तू पिलाया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि भरी गर्मी में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों को सत्तू गर्मी में राहत प्रदान करेगा। गृह मंत्री को अपने बीच पाकर पुलिस के जवान प्रसन्न हुए। पुलिसकर्मी श्री कमल किशोर ने बताया कि पहली बार हमारे विभागीय मुखिया गृह मंत्री ने सभी पुलिसकर्मियों को अधिकारियों के साथ बैठाकर गौरवान्वित किया है। पुलिसकर्मी लियाकत अली ने बताया कि गृह मंत्री ने ठंडा पेय और सत्तू पिलाया, जिससे हम अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का गृहमंत्री ने बढ़ाया हौसला
RELATED ARTICLES