Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदेश-विदेशप्रदेश में टिड्डी दल से बचाव के लिये उठाये जा रहे हैं...

प्रदेश में टिड्डी दल से बचाव के लिये उठाये जा रहे हैं कारगर कदम

भोपाल। टिड्डी दल को लेकर सागर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, मुरैना, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उल्लेखनीय कि टिड्डी दल टीकमगढ़, दतिया एवं श्योपुर जिले तक आ पहुँचा है। संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि 22 मई को उज्जैन संभाग के नीमच जिले के मनासा विकासखण्ड के ग्राम कड़ीबुजुर्ग में प्रात: कीटनाशकों का छिड़काव कराकर टिड्डी दल पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण की 8 इकाई एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 3 फायर ब्रिगेड द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया। उज्जैन के ही आगर-मालवा जिले के बड़ोद विकासखंड के ग्राम डाबला में 10 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 2 फायर ब्रिगेड से कीटनाशकों का छिड़काव कर लगभग 70 से 80 प्रतिशत टिड्डी दल को नष्ट किया गया। इंदौर संभाग के खंडवा जिले के हरसूद विकासखंड के ग्राम ब्रम्हग्राम में एक टिड्डी दल ने रात्रि विश्राम किया, जिस पर 3 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 2 फायरब्रिगेड द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव किया गया, जिससे 40 प्रतिशत नियंत्रण में सफलता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार भोपाल संभाग के सीहोर जिले के ग्राम रफीकगंज में 22 मई की रात्रि में 15 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 5 फायर ब्रिगेड द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव कर प्रभावी नियंत्रण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments