Saturday, May 3, 2025
HomeकोरबाKORBA SUSPEND: मनोज गोभिल सहायक ग्रेड-02 निलंबित

KORBA SUSPEND: मनोज गोभिल सहायक ग्रेड-02 निलंबित

कोरबा(खटपट न्यूज़)।कलेक्टर संजीव झा ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी के अनुपस्थित रहने से जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित होने के कारण कर्मचारी पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसडीएम कोरबा के प्रतिवेदन अनुसार सहायक ग्रेड-02 कर्मचारी मनोज कुमार गोभिल 19 अक्टूबर 2022 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। कर्मचारी के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तहसील अजगरबहार के जनहित से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे हैं जो कि शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का प्रतीक है। कलेक्टर श्री झा ने एसडीएम के प्रतिवेदन पर संज्ञान लेते हुए मनोज कुमार गोभिल को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम 09 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन काल के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य में नियत किया गया है। निलंबित कर्मचारी श्री गोभिल सहायक ग्रेड-02 को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

0 कार्यवाही की है खूब चर्चा: गौरतलब है कि बहुचर्चित सहायक ग्रेड 2 मनोज कुमार गोभिल मूलतः कटघोरा का ही रहने वाला है और बीते कई सालों में कटघोरा तहसील/एसडीएम कार्यालय में रीडर/लेखापाल के पद पर कार्यरत रहा है। अपने भ्रष्ट कृत्यों के चलते वह पूर्व में भी निलंबित हो चुका है। पूर्व में भी उसका तबादला कोरबा तहसील किया गया था, मगर अपने रसूख के दम पर वह चंद दिनों में ही कटघोरा वापस आ गया। इस बार उसे अजगरबहार जैसे वनांचल में भेजा गया, जहां ड्यूटी करने की बजाय वह कार्यस्थल से ही गायब है।
कटघोरा एसडीएम कार्यालय में पदस्थापना के दौरान मनोज गोभिल पर मुआवजा में घालमेल करने का भी आरोप लगा है। संरक्षण से मनोबल प्राप्त गोभिल पर कलेक्टर ने निलंबन का चाबुक चलाया है जिसकी चर्चा भी खूब है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments