Wednesday, November 6, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
HomeकोरबाKORBA:श्वेता नर्सिंग होम का शुभारम्भ आज,31 दिसम्बर तक ओपीडी सेवाएं निःशुल्क, मेडिसिन...

KORBA:श्वेता नर्सिंग होम का शुभारम्भ आज,31 दिसम्बर तक ओपीडी सेवाएं निःशुल्क, मेडिसिन व लैब जांच में भी रियायत

0 कोरबावासियों को मिलेंगी बेहतर चिकित्सा सेवाएं:डॉ. बीडी अग्रवाल
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा वासियों को पिछले 40 वर्षों से चिकित्सा की सेवा देते आ रहे श्वेता नर्सिंग होम को नई सुविधाओं के साथ अपडेट कर जिलावासियों के लिए लोकार्पित किया जा रहा है। आज 6 दिसम्बर, मंगलवार को प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों अस्पताल का उद्घाटन होगा। वर्तमान चिकित्सा जरूरतों के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण इस अस्पताल में अब आईसीयू, मेटरनिटी वार्ड, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर सहित 50 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी।

डायरेक्टर डॉ. बी डी अग्रवाल व डॉ. प्रिंस जैन ने बताया कि लंबे समय से कोरबा शहर के मध्य एक ऐसे चिकित्सा संस्थान की जरूरत महसूस की जा रही थी जहां मल्टीस्पेशल्टी ट्रामा सुविधाएं मौजूद हों तथा शहर की जनता को उपचार के लिए उनके बीच ही किफायती दरों पर सुविधाएं प्राप्त हो सकें। डॉ.अग्रवाल स्वयं 4 दशकों से अधिक से चिकित्सा पेशे से जुड़े हैं व अपने लंबे अनुभव व जिलावासियों को किफायती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर डॉ.प्रिंस जैन के साथ मिलकर नई चिकित्सा टीम तैयार करते हुए इस सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का निश्चय पूरा किया है। श्वेता नर्सिंग होम में 24 घंटे ट्रामा केयर संचालित रहेगा साथ ही यहां 24 घंटे इन हाउस फार्मेसी व लैब की सुविधा उपलब्ध रहेगी। डायरेक्टर डॉ. बी.डी. अग्रवाल, डॉ. प्रिंस जैन व डॉ. आकांक्षा जैन ने कहा है कि कोरबा शहर व जिले के चिकित्सा क्षेत्र में श्वेता नर्सिंग होम बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। डॉ. प्रदीप जैन, बृजेश अग्रवाल, अंजली अग्रवाल,
मुकेश अग्रवाल इस सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
0 31 दिसम्बर तक निःशुल्क ओपीडी
श्वेता नर्सिंग होम के डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल शुरुवात से ही मरीज़ो के सेवा के लिए कार्य करता रहा है इसी कड़ी में हम आगे बढ़ते 6 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अस्पताल के सभी चिकित्सक मरीजों को निःशुल्क परामर्श देंगे। इस दौरान दवाइयों व लैब जांच में भी 10 फीसद की रियायत करने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिया गया है।
0 क्रिटिकल केयर यूनिट की जिले में पहली सुविधा भी
श्वेता नर्सिंग होम में जिले का पहला अस्पताल होगा जहां क्रिटिकल केयर यूनिट में एक्सपर्ट की पदस्थापना की गई है। गंभीर प्रवृत्ति के मरीजों के लिए विशेष क्रिटिकल केयर यूनिट में सेवा पूर्णकालिक तथा 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। आईसीयू में भर्ती होने वाले लकवाग्रस्त, हृदय रोगी, ट्रामा, दुर्घटना, इंफेक्शन के मामलों के गंभीर मरीजों की देखरेख की जाएगी। दुर्घटना व गंभीर मरीजों के लिए यह बड़ी सुविधा जीवनरक्षण का काम करेगी। आईसीयू के लिए विशेष प्रशिक्षित स्टॉफ की नियुक्ति की गई है। अस्पताल में कॉमन आईसीयू के अलावा प्राइवेट वार्ड में भी आईसीयू की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 10 बेड के आईसीयू के अलावा 3 बिस्तरों का पर्सनल आईसीयू रूम भी यहां स्थापित है। एमबीबीएस एमडी (क्रिटिकल केयर एंड एनस्थीसियोलॉजी) विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा जैन की देखरेख में एवं उनके द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट का संचालन किया जाएगा। गंभीर प्रवृत्ति के मरीजों को अपने जिले व शहर में यह सुविधा प्राप्त हो सकेगी जो कि कोरबा जिले में पहली बार होगा। एम्स से आई डॉ. आकांक्षा जैन जिले की पहली आईसीयू एक्सपर्ट डॉक्टर हंै जिनके देखरेख में गंभीर मरीजों का बेहतर उपचार किफायती दरों पर हो सकेगा।
0 विविध रोगोंं का एक ही छत के नीचे उपचार
श्वेता नर्सिंग होम में एक ही छत के नीचे विभिन्न सामान्य व गंभीर प्रवृत्ति के रोगों का उपचार संभव होगा। उपलब्ध नई सुविधाओं में जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नवजात एवं शिशु रोग, मैक्सिलोफेशियल एवं दंत रोग, दर्द निवारण, हृदय रोग, पेट रोग, गुर्दा रोग, मस्तिष्क रोग, मूत्र रोग, गैस्ट्रोइंटेस्टेनिअल सर्जरी, यूरोलॉजी एवं यूरो सर्जरी, जनरल सर्जरी, डायलिसिस, नाक-कान-गला रोग एवं मनोरोग के विभाग उपलब्ध होंगे तथा इनके मरीजों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं में ट्रामा एवं आपातकालीन सुविधा, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी, 2 D इको,ईसीजी टीएमटी, ईईजी, सोनोग्राफी एवं कलर डॉप्लर, डिजिटल एक्स रे, डिजिटल OPG, एडवांस पैथोलॉजी लैब, आइसोलेशन वार्ड तथा डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
0 विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी
श्वेता नर्सिंग होम में डॉ.बीडी अग्रवाल एवं डॉ. प्रदीप जैन के निर्देशन में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम सुविधाएं प्रदान करेंगी। डॉ. बीडी अग्रवाल (सीनियर जनरल फिजिशियन), डॉ. प्रिंस जैन एमडी (जनरल मेडिसिन), डॉ. आकांक्षा जैन एमडी (क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसियोलॉजी), डॉ.निखिल जैन एमडी (एनेस्थीसिया एवं पेन मैनेजमेंट), डॉ. आनंद थवाईत( लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी),डॉ. प्रदीप त्रिपाठी एमएस एवं एम.सी.एच (न्यूरो सर्जन), डॉ. कल्पना अहिरवाल एमएस( OBS एवं गायनेकोलॉजिस्ट) डॉ. मानस नायक एमडी (पीडियाट्रिक एवं न्यूनेटोलॉजी), डॉ. शेफाली जैन BDS,MDS (ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी) डॉक्टर लता केंवट BPT,MPT (न्यूरोलॉजी) के द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments