Thursday, February 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संशोधित आरक्षण विधेयक के विधानसभा में पारित होने...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संशोधित आरक्षण विधेयक के विधानसभा में पारित होने को बताया मील का पत्थर, कहा- छत्तीसगढ़ के आगे बढ़ने…

रायपुर(खटपट न्यूज)। यह जो काम हुआ है, वह मील का पत्थर है. छत्तीसगढ़ किस प्रकार से आगे बढ़ेगा, यह उसका रोडमैप है. हम सभी वर्गों को साथ में लेकर चलना चाहते हैं, तभी छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा, और इसी भावना के अनुरूप काम हुआ है. यह बात विधानसभा में पारित संशोधित आरक्षण विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्यपाल ने बात कही थी. विशेष सत्र बुलाया गया. आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि अध्यादेश लाने के बजाए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा हो. उनकी भावनाओं के अनुरूप हमने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लगातार चर्चा हुई. चर्चा के बाद विधेयक पारित हुआ. अब विधेयक राजभवन भेज दिए हैं. राजभवन से कब हस्ताक्षर होकर आएगा, वो देखने वाली बात है.
भूपेश बघेल ने आरक्षण पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका मानसिक दिवालियापन है. प्रदेश की जनता का मामला है. चुनाव तो होते रहेंगे, अभी उपचुनाव है. दरअसल, वे हार रहे हैं, बल्कि बुरी तरह से हार रहे हैं, इसलिए वो ऐसा कह रहे हैं. क्योंकि जब रिजल्ट आएगा, तब अपने आलाकमान को बता सके कि हम इस कारण से हारे हैं. हारने का बहाना ढूंढ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments