भोपाल। प्रदेश में कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर राजस्व वृद्धि के संबंध में गृह तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री समूह की बैठक में खनिज विभाग और आबकारी विभाग से प्राप्त राजस्व में वृद्धि के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त अनुराग जैन, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर मनोज गोविल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई, सचिव खनिज सुखवीर सिंह एवं आबकारी आयुक्त राजीव चन्द्र दुबे मौजूद थे।
कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर राजस्व वृद्धि के लिये मंत्री समूह की हुई बैठक
RELATED ARTICLES