Saturday, April 19, 2025
HomeकोरबाKORBA:लिंक एक्सप्रेस से गांजा लेकर पहुंचा, कोतवाली व सायबर टीम ने दबोचा

KORBA:लिंक एक्सप्रेस से गांजा लेकर पहुंचा, कोतवाली व सायबर टीम ने दबोचा

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर गांजा जप्त किया गया है।

कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि 19 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लिंक एक्सप्रेस ट्रेन से कला रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा तस्कर कर बिक्री हेतु कोरबा लेकर आ रहा है। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीआई रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुलिया अनुसार व्यक्ति को इमलीडुग्गू रेल्वे फाटक के पास पकड़कर काला रंग के बैग से 4.800 किलोग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी अशोक कुमार सोनी उर्फ छोटे पिता स्वर्गीय कांशीराम सोनी, उम्र 24 वर्ष, निवासी रामनगर मुड़ापार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, आरक्षक अरुण तिर्की, संतोष तिवारी, परमेश्वर कंवर एवं साइबर टीम के सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह, वीरेंद्र पटेल, विपिन बिहारी नायक, गंगाराम एवं योगेश राजपूत की सक्रिय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments