
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरपाली धान उपार्जन केंद्र में कृषक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 18 नवंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक रायपुर के अध्यक्ष (दर्जा कैबिनेट मंत्री) बैजनाथ चंद्राकर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोदावरी प्रमोद राठौर, जनपद करतला की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कंवर, जनपद उपाध्यक्ष रज्जाक अली, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक कांग्रेस बरपाली की अध्यक्ष श्रीमती हर कुमारी बिंझवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करतला के अध्यक्ष दौलत राम राठिया एवं कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत उपस्थित रहेंगे। आयोजक धान उपार्जन केंद्र बरपाली के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने इस आयोजन में उपस्थिति हेतु क्षेत्र के कृषकजनों से अपील की है।