रायपुर (खटपट न्यूज)। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में 300 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई है। देर रात 85 नए मरीजों की पहचान की गई है इस तरह अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 8600 से पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी रायपुर में एक बार फिर 37 नए मरीजों की पहचान की गई है जबकि राजनांदगांव से 20 दुर्ग से 9 जांजगीर चांपा से 7 बलौदा बाजार से 4 कोरबा व सरगुजा से 3-3 तथा महासमुंद व बलरामपुर से 1-1 मरीजों की पहचान की गई है। इसके अलावा देर रात दो अन्य मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ विभाग में प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि रायपुर की 65 वर्षीय वृद्ध महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसी तरह रायपुर की 35 वर्षीय महिला की भी मौत हो गई। प्रदेश में कल दिन भर में 314 मरीजों की पहचान की गई है जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2914 हो गया है जबकि 197 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है । इस तरह छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित का आंकड़ा 8600 पहुंच गया है।