कोरबा(खटपट न्यूज़)। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है और अनेकता में एकता के नारे को बुलंद करते हुए कांग्रेस पार्टी ने रविवार को पाली में भारत जोड़ो यात्रा निकाली।
इस यात्रा की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत और पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा के नेतृत्व में विधायक कार्यालय से लेकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए विश्रामगृह तक पहुंचे। सांसद श्रीमती महंत ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जिस ऊर्जा के साथ आपके नेतृत्व में यह यात्रा सफल हुई है इस ऊर्जा को बरकरार रख सरकार और पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाते हुए उनकी समस्या का समाधान करने कृत संकल्पित होकर कार्य करें। इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी, ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए।
0 रूद्र महायज्ञ पहुंचे सांसद-विधायक
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल क्षेत्रीय सांसद श्रीमती महंत और विधायक श्री केरकेट्टा कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित पाली में चल रहे रुद्र महायज्ञ स्थल पहुंचे। इन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। महायज्ञ में पधारे ऋषि संतों का आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश तथा क्षेत्र की जनता की शांति और खुशहाली की कामना की।