कोरबा। लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने और किराना दुकानों के ही सामने राखी की सीमित दुकान लगाने के निर्देशों की बालको पुराना बस स्टैंड सहित कोरबा के अन्य क्षेत्रों में खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दुकानों में राखियां छांटकर खरीदी जा रही हैं और कोई भी रोकटोक नहीं हो पा रही है। सूचना के बाद भी निगम के जोन अधिकारी ग्यास अहमद या अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे जिससे जारी निर्देशों का पालन नहीं कराया जा रहा है व अन्य व्यापारियों में रोष है।
बुधवारी सहित अन्य सब्जी बाजारों में उमड़ी भीड़ निर्देशों को धता बताने के लिए काफी है। सड़क पर चहल-पहल भी काफी बढ़ी हुई है जो यह बताने के लिए काफी है कि लोग कितने सजग और जागरूक रहकर प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।