Friday, October 18, 2024
Homeकोरबारिटायर्ड आर्मी प्रेमचंद एनएच के अधिकारियों व अदानी कंपनी के खिलाफ धरने...

रिटायर्ड आर्मी प्रेमचंद एनएच के अधिकारियों व अदानी कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठे


कोरबा (खटपट न्यूज)। कारगिल योद्धा रिटायर्ड आर्मी प्रेमचंद पांडे सहित ग्रामीण एनएच के अधिकारियों व अडानी कंपनी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। कोरबा एवं बिलासपुर जिले से लगे एनएच रोड के किनारे ग्राम लिम्हा के सैकड़ों ग्रामीण भी आमरण अनशन पर बैठे आर्मी के समर्थन में बैठ गए हैं, उनका आरोप है कि एनएच के अधिकारियों की मिलीभगत से टोल प्लाजा के ठेकेदार मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार कर रहे हैं। सरकार को राजस्व की हानि हो रही है वहीं लोकल लोगों को रोजगार देने की बजाय बाहरी लोगों को टोल प्लाजा में रोजगार के लिए रखा जा रहा है। अनशन में बैठे रिटायर आर्मी के समर्थन में आए ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले चार-पांच सालों से एनएच में उनकी जमीन अधिग्रहित की गई है लेकिन आज तक मुआवजा नहीं मिला है और ग्रामीण मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अनशन पर बैठे रिटायर्ड फैजी प्रेमचंद ने बताया कि अदानी कंपनी द्वारा एनएच 130 पतरापाली से बिलासपुर रोड की रिपेयरिंग में अदानी कंपनी द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया जिसमें इनविटेशन कंपनी द्वारा 9 करोड़ 34 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई गई थी लेकिन एनएच के अफसरों की मिलीभगत से ना तो पेनाल्टी की राशि वसूली गई और न ही कार्यवाही की गई बल्कि उसे अभयदान दे दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके मुआवजे को लेकर उचित कार्यवाही नहीं होगी वह भी अनशन पर बैठे प्रेमचंद पांडे के साथ एनएच के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। वहीं एनएच अधिकारियों को अनशन पर बैठने की खबर जैसे लगी वैसे ही आनन-फानन में अनशन पर बैठे रिटायर्ड आमी को उठाने पहुंचे और उनसे चर्चा की लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची और उसने अनशनकारी प्रेमचंद पांडे को उठाने की कोशिश की लेकिन पुलिस को भी वहां से वापस होना पड़ा।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments