कोरबा(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दिए गए निर्देश एवं यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार के मार्गदर्शन में लापरवाह और यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।
चक्का उठाकर एवं ओवरलोड सामान भरकर चालन करने वाले दो ट्रेलर वाहनों पर यातायात पुलिस ने कार्यवाही की है। यातायात थाने में पदस्थ एएसआई मालिक राम जांगड़े ने बताया कि 5 नवंबर को ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजी 7862 एवं सीजी 10 बीजी 7867 को वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान चक्के उठाकर एवं क्षमता से अधिक सामग्री लोड कर परिचालन करते पाया गया। विरुद्ध में की गई कार्यवाही की कड़ी में इन दोनों टेलर के चालकों पर 29300 रुपए का अलग-अलग समन शुल्क वसूला गया। ट्रेलर क्रमांक 7862 के चालक तुगलक पिता मोहम्मद नईमउद्दीन 45 वर्ष एवं 7867 के चालक सफीक खान पिता बहुद्दीन 42 वर्ष दोनों निवासी गढ़वा झारखंड के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।