Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeकोरबासड़क नहीं बना रहे,CEOने लिया संज्ञान,मुआयना कर निर्माण कराने निर्देश

सड़क नहीं बना रहे,CEOने लिया संज्ञान,मुआयना कर निर्माण कराने निर्देश

0 मामला ग्राम फरसवानी का

कोरबा (खटपट न्यूज)। करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत फरसवानी में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति दी गई है। ग्राम फरसवानी में फुलझर रोड चौक से हरनारायण अश्वनी घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत है। निर्माण की पहली किस्त का आहरण 26 जून 2022 को कर लेने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है।

निरीक्षण करतीं जनपद सीईओ

सीसी रोड की राशि 10 लाख में से 40 फीसदी रकम आहरण कर लेने के 4 माह बाद भी रेत, गिट्टी आदि उक्त स्थान पर नहीं गिराया जा सका है। चर्चा है कि सरपंच व सचिव की सीसी रोड बनाने में कोई विशेष रुचि नहीं है बल्कि आहरित राशि का उपयोग स्वहित में कर रहे हैं। खटपट न्यूज ने यह मामला पिछले दिनों प्रकाश में लाया जिसे करतला जनपद पंचायत की सीईओ डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्दुल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने स्वयं उक्त मौका स्थल पर पहुंचकर सड़क की हालत को देखा और नाराजगी भी जाहिर की। सीईओ ने बताया कि उन्होंने सरपंच-सचिव को उक्त सीसी रोड का निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के संबंध में निर्देश जारी करने कहा है। जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत फरसवानी में विकास कार्यों के नाम पर पहले भी गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं लेकिन उचित कार्यवाही के अभाव में मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि अग्रिम राशि आहरण कर लेने के बाद संबंधित कार्य से किनारा कर लिया जाता है। देखना है कि नवपदस्थ जनपद सीईओ की सख्ती और निर्देश का कितना असर होगा?

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments