0 अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित करने का संकल्प
कोरबा-करतला(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में करतला ब्लाक के ग्राम पंचायत फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर निवासी निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NGO) के अध्यक्ष राकेश श्रीवास ने जनहित में एक बड़ा कदम उठाया हैं।

राकेश श्रीवास ने मृत्यु के पश्चात् अपना देह जलाने की बजाय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित कर दिया है जिससे भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रायोगिक तौर पर चिकित्सा पद्धति सीखने में सुविधा हो सकेगी। राकेश ने इसके लिए नेशनल ऑर्गन एवं टिसू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन को अपना देह दान संबधित जरुरी पंजीयन पूर्ण कर लिया है। बता दे कि राकेश श्रीवास पिछले 10 वर्षों से समाजसेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं जिन्होंने हजारों मरीजों को रक्तदान ग्रुप के माध्यम से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया है जिसमें गर्भवती माताओं सहित सिकलिन के मरीज शामिल हैं। साथ ही गौसेवा ग्रुप के माध्यम से निरंतर बीमार और घायल पशुओं का ईलाज करते है। पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिवर्ष हजारों पौधों का रोपण निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NGO) के माध्यम से अलग- अलग गावों में किया जाता है। देहदान करने पर राकेश के परिजनों ने खुशी जताई है तथा जनसेवा में निरंतर लगकर अपने गांव, देश और प्रदेश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी है।