Sunday, March 16, 2025
Homeमहासमुन्दरायपुर के व्यापारी ने की थी नकली नोट की मांग, आरोपियों से...

रायपुर के व्यापारी ने की थी नकली नोट की मांग, आरोपियों से 21 लाख रुपये जब्त…

रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने आरोपियों से संपर्क किया था. व्यापारी ने 15 लाख की मांग की थी. जिसे आरोपी डिलिवर करने के लिए रवाना हुआ था. इससे पहले ही मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे आरंग नदी मोड़ के पास धर दबोचा. आरोपी से 13 लाख रुपए जब्त किया गया. मुख्य आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके अन्य आरोपियों को पकड़ा गया. जिनसे कुल रकम 21 लाख 27 हजार रुपए जब्त किया गया.

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी कलाराम ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि फोटोकॉपी प्रिंटर मशीन को उसने लोन लेकर खरीदा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहां नोट नहीं खपा पाया. पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि पहले वह 10 और 20 की नोट छाप कर भीड़ भाड़ वाले इलाके में खपाता था. जिसके बाद उसने 500 और 100-100 के नोट छापने का प्लान बनाया था. आरोपी ने बताया कि रायपुर के एक बड़े व्यापारी ने उससे 15 लाख रुपये के नकली नोट की मांग की थी, उसे डिलीवरी देने वो नदी मोड़ के पास पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पांच आरोपी गिरफ्तार

1. कलाराम उर्फ रामदास पिता कृपाराम नायक (29) जैतपुर थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

2 मुन्नालाल पिता बहुरसिंग भारती (50 वर्ष) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

3. दुर्गा पिता मन्नीराम कुरे (52) बिलासपुर (टाटा) थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

4. रेशम पिता टेंको कोसले (24) ओड़काकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

5. भूपेन्द्र पिता कामता जांगड़े  (26) ओडकाकन थाना सरसीवा जिला बलौदाबाजार.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments