बलौदाबाजार(खटपट न्यूज़)। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कौशल्या मातृत्व योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस योजना के तहत् 1 जनवरी 2022 के बाद जन्में द्वितीय संतान बालिका के जन्म पर सहायता राशि एकमुश्त 5 हजार रूपये सामाजिक आर्थिक जनगणना में पात्र महिला हितग्राही के खाते में राशि अंतरित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त विश्राम मिल सके एवं मजदूरी की क्षतिपूर्ति हो सके, माताएं स्वयं एवं बालिका के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पर्याप्त ध्यान दे सके, बालिका भ्रूण हत्या रोकने और बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है।
गौरतलब है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना कौशल्या मातृत्व योजना के तहत् जिले में प्रथम बार 96 हितग्राहियों को 5 हजार रूपये के मान से कुल राशि 4 लाख 80 हजार रूपये का भुगतान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना सेे लाभांवित हितग्राही बलौदाबाजार विकासखंड के निवासी ग्राम पनगांव के श्रीमती किर्ती पटेल पति लोकनाथ पटेल से मुलाकात कर पूरे परिवार को बधाई दिया गया। कलेक्टर रजत बंसल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने कौशल्या मातृत्व योजना से लाभांवित सभी हितग्राहियों को शासन की नवीन योजना से लाभांवित होने के लिए बधाई दिया एवं अधिक से अधिक लोगो को योजना से लाभ लेने हेतु अपील की गई है।