भोपाल। दीगर प्रांतों में फंसे श्रमिकों की वापसी का सिलसिला जारी है। अब तक करीब 2 लाख 15 हजार श्रमिक प्रदेश में वापस आ चुके हैं। आज तक गुजरात से एक लाख 5 हजार, राजस्थान से 45 हजार और महाराष्ट्र से 40 हजार श्रमिक वापस लाये गए हैं। इसके साथ ही गोवा, पंजाब,दिल्ली, हरियाणा, केरल, आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना से भी श्रमिक वापस लाये गए हैं। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम आईसीपी केशरी ने जानकारी दी है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे मध्यप्रदेश के करीब 60 हजार श्रमिकों को अब तक उनके गृह स्थान पहुँचाया जा चुका है। केशरी ने बताया है कि श्रमिकों को वापस लाने के लिये पहले 56 ट्रेन का रिक्विजिशन भेजा गया था, अब 15 ट्रेन का और भेजा जा रहा है। इस प्रकार कुल 71 ट्रेन की मांग की जा चुकी है। श्रमिकों को लेकर 10 मई को 6 ट्रेन विभिन्न स्थानों से आयीं थी। आज 11 मई को 10 ट्रेन मध्यप्रदेश आ रही हैं। इस प्रकार आज तक 40 ट्रेन श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश आ जाएंगी। श्रमिकों को लेकर 12 मई को 8 से 10 ट्रेन आएंगी।
लॉकडाउन में फंसे दीगर प्रांतों से श्रमिकों की वापसी जारी, अब तक 60 हजार प्रवासी श्रमिक लौटे
RELATED ARTICLES