Friday, May 9, 2025
HomeकोरबाMURDER:वृद्धा की हत्या,चंद घंटे में पकड़ाया आरोपी,बाघा की मदद मिली

MURDER:वृद्धा की हत्या,चंद घंटे में पकड़ाया आरोपी,बाघा की मदद मिली

कोरबा(खटपट न्यूज़)। घर पर अकेली वृद्धा की रक्तरंजित लाश बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार शाम करीब 7 बजे इस घटना का पता चला।

मामला हरदी बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतूरा का है। यहां के निवासी मनीष राठौर की मां कलाबाई राठौर 60 वर्ष घर पर अकेली रहा करती थी। शाम करीब 7 बजे मनीष अपना काम खत्म कर मां का हाल जानने घर पहुंचा तो सामने का दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो वह पीछे के रास्ते से भीतर गया जहां लहूलुहान हालत और असामान्य परिस्थितियों में उसकी मां की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही हरदी बाजार चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा मातहतों के साथ घटनास्थल पहुंचे। यहां पत्थर का लोढ़ा मिला जिसमें खून लगा हुआ था जिससे यह ज्ञात हुआ कि इसी से मारकर हत्या की गई है। आरोपी का सुराग तलाशने के लिए खोजी डॉग बाघा की मदद ली गई। वारदात की सूचना के करीब 3 से 4 घंटे के भीतर बाघा ने आरोपी का अहम सुराग दिया और उसे दबोच लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और वह गांव का ही आदतन नशेड़ी युवक निकला। उसे घर के भीतर आने-जाने का रास्ता पता था और पीछे के रास्ते में दरवाजा नहीं होने का फायदा उठाकर भीतर प्रवेश कर गया। पुलिस को मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसमें कुछ और खुलासे हो सकते हैं। बहरहाल हत्या की वजह और अन्य तथ्यों का खुलासा पुलिस द्वारा शाम तक किए जाने की संभावना है। बहरहाल बाघा की मदद से आरोपी को पकड़ लिये जाने से हत्या की गुत्थी सुलझ गई और पुलिस ने राहत महसूस की है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया। घटना को लेकर गांव में शोक व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments