0 5 मोबाइल सहित 1 करोड़ का हिसाब व सट्टा-पट्टी जप्त
कोरबा(खटपट न्यूज़)। एशिया कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए कोरबा पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सट्टा खेलाने में प्रयोग किए जा रहा 5 मोबाइल व करीब 1 करोड़ रुपए का सट्टा खेलाने का हिसाब व सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को सूचना मिल रही थी कि वर्तमान में चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं। सूचना के तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में सायबर सेल एवं रामपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू को निर्देशित किया गया। इनके द्वारा मुखबिरों के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर निगाह रखी जा रही थी। 11 सितंबर को मुख्य आरोपी प्रतीक कुमार विधवानी , राजकुमार श्रीवास एवं रवि निषाद को ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए पकड़ा गया , जिनके पास से मोबाइल एवं 1 करोड़ रुपए से अधिक का सट्टा खेलाने का हिसाब सहित सट्टा पट्टी बरामद किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। साथ ही इनके अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु धारा 151 जाफौ के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
सटोरियों में प्रतीक कुमार विधवानी पिता दयालचंद विधवानी उम्र 34 वर्ष निवासी डीडीएम स्कूल रोड हनुमान मंदिर के सामने, राजकुमार श्रीवास पिता स्व. तिलक राम श्रीवास 38 साल निवासी निषाद मोहल्ला, मुडापार, चौकी मानिकपुर व रवि निषाद पिता स्व. अंतराम निषाद् 41 साल निवासी निषाद मोहल्ला मुडापार शामिल हैं।