कोरबा (खटपट न्यूज)। कटघोरा क्षेत्र के दूरभाष केन्द्र में नियोजित सफाई कर्मी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, इससे हड़कंप मच गया है। विगत 24 जुलाई को उसकी तबियत बिगड़ी थी। कटघोरा क्षेत्र के दूरभाष कार्यालय में नियोजित महिला सफाई कर्मी की तबियत खराब चल रही थी। तबियत खराब होने की वजह से वह अपने भाई के पास रायगढ़ चली गई थी। 24 जुलाई को अचानक महिला की तबियत खराब होने पर उसके भाई ने उसे रायगढ़ जिला अंतर्गत जिंदल हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। इसके बाद दूरभाष केन्द्र के सहकर्मी व अधिकारियों में भय व्याप्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहकर्मी व अधिकारियों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है जिसके बाद उनका स्वाब टेस्ट किया जाएगा।