भोपाल। कोरोना संकट से निपटने विभिन्न संस्थानों द्वारा सहायता राशि दी जा रही है। इसी तारतम्य में सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनके निवास पर इंडियन बैंक द्वारा कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता के लिये 25 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैंक के डीजीएम एसएस राय, एजीएम मनोज वाजपेयी और शैलेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।