0 नगर पंचायत कार्यालय,बुनियादी स्कूल,गांधी चौक,पेंशनर संघ कार्यालय।और आदिवासी नवापारा भवन वार्ड 13 में ध्वजारोहण
कबीरधाम-पंडरिया (खटपट न्यूज़)। आजादी के 75 वर्षगांठ के अवसर पर पंडरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ और जनसेवक आनंद सिंह के द्वारा पंडरिया नगर के विभिन्न स्थानों में ध्वजारोहण किया गया। गांधी चौक, बुनियादी स्कूल, पेंशनर संघ कार्यालय और आदिवासी नवापारा वार्ड 13 के स्कूल सहित अपने निजी निवास में ध्वजरोहरण किया गया।
इस अवसर पर पंडरिया नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लाल जी चंद्राकर, प्रतिनिधि शिव गायकवाड, इंजीनियर तेजस्वी, पार्षद श्यामू धूलिया, शंकर राव, संजू तिवारी, चंदन मानिकपुरी, चंद्रभान टंडन, गुरुदत शर्मा,घनश्याम साहू,राजकुमार अंनत,ललित देवांगन,फिरोज खान,सहित अन्य वरिष्ठ जन व नगरपंचायत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के उपरांत नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। आनंद सिंह के द्वारा नगर और जिले सहित प्रदेश,देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। अध्यक्ष की तरफ से नवापारा स्कूल भवन में बच्चो के लिए शौचालय निर्माण, पेंशनर संघ के लिए अतिरिक्त कक्ष एवं पुराने बुनियादी शाला भवन को डिस्टमेंटल कर नया व्यावसायिक परिसर बनाए जाने की घोषणा की गई।