
कोरबा(खटपट न्यूज़)। आजादी का अमृत महोत्सव एवं तिरंगा यात्रा की कड़ी में भाजपा नेताओं ने नगर पालिक निगम के पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य जोगेश लाम्बा के नेतृत्व में रविवार को मोतीसागर पारा स्थित कुष्ठ बस्ती कात्रे नगर पहुंच कर इनके बीच खुशियां बांटी।

यहां के निवासी कुष्ठ रोगियों को मिठाई बांटी गई एवं तिरंगा झंडा भेंट कर घर-घर लहराने की अपील की गई। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जोगेश लाम्बा, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, वरिष्ठ नेता रमेश पोद्दार, कोरबा मंडल अध्यक्ष परविन्दर सिंह, मो. फिरोज, वैभव शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व क्षेत्र के भाजपाई भी उपस्थित रहे।
