बिलासपुर/कोरबा(खटपट न्यूज़)।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी का 6 अगस्त 2022 को तीन जिलों के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री गोस्वामी पहले रायगढ़ जिला पहुंचेंगे और बार काउंसिल तथा न्यायाधीशों/न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। रायगढ़ से जांजगीर प्रस्थान कर यहां भी निरीक्षण कर बैठक लेंगे। इसके पश्चात जांजगीर से रवाना होकर दोपहर 3:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतनसिंह ठाकुर ने बताया कि यहां मुख्य न्यायाधीश जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण करने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। अधिवक्ता भवन में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा चीफ जस्टिस का स्वागत, अभिनंदन किया जाएगा। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं न्यायिक अधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf