Wednesday, March 12, 2025
HomeकोरबाDA एवं HRA के लिए 25 जुलाई से बड़ा आंदोलन,कर्मचारी-अधिकारी रहें तैयार:कमल...

DA एवं HRA के लिए 25 जुलाई से बड़ा आंदोलन,कर्मचारी-अधिकारी रहें तैयार:कमल वर्मा

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

कर्मचारी अधिकारियों में आंदोलन को लेकर उत्साह

कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में जिले के लगभग 25 विभागों के कर्मचारी अधिकारी संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

आज की जिला स्तरीय बैठक प्रमुख 2 सूत्रीय मांग देय तिथि से केंद्र के समान मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पंचवटी विश्रामगृह के सभागार में संपन्न हुई छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी के साथ विभिन्न संगठनों के प्रांत अध्यक्ष जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, छत्तीसगढ़ अपाक्स संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री सत्येंद्र देवांगन,छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य बहुददेशिय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष पंकज पांडेय, छत्तीसगढ़ महाविद्यालयिन प्राध्यापक अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं जिला संयोजक जिला बालोद यदु कांत यादव जी उपस्थित रहे उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तेल चित्र पर धूप दीप जलाकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी की सामूहिक वंदना गीत गायन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिला संयोजक केआर डहरिया द्वारा प्रांतीय अतिथियों का सम्मान किया गया।


प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कार्यरत पौने 500000 कर्मचारियों पर आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनका हक है सरकार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता पर अविलंब निर्णय लेना चाहिए निर्णय नहीं लेने की स्थिति में 25 जुलाई से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा काम बंद मशाल उठा आंदोलन प्रारंभ होगी। बैठक में उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों को अपने जोशीले अंदाज में दिए गए क्रांतिकारी उद्बोधन से जोश एवं उत्साह का संचार किया। उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों द्वारा आंदोलन के लिए सदैव तैयार रहने की बात स्वीकार की गई। आज की बैठक में जिला संयोजक की सहमति पर छत्तीसगढ़ राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जेपी खरे को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में कार्यकारी जिला संयोजक नियुक्त किया गया। उक्त जानकारी के आर डहरिया, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। बैठक में प्यारे लाल चौधरी आर के पांडेय तरुण सिंह राठौर जेपी उपाध्याय एस एन शिव एसके द्विवेदी ओम प्रकाश बघेल विनोद कुमार यादव पाल सिंह डहरिया हरीश कुमार राठौर नोहर चंद्रा सर्वेश सोनी रामचंद्र नामदेव केडी पात्रे नित्यानंद यादव मान सिंह राठिया टी आर कुर्रे अनूप सिंह कोराम राजकुमारी डहरिया सरस्वती रजक रीमा सिंह गितेश कुमार सिंह नकुल राजवाड़े रामनाथ बघेल बीडी वैष्णव विनोद पांडे विनय शुक्ला विपिन यादव अशोक कश्यप मुकुन्द उपाध्याय रामेश्वर पटेल दुर्गा शंकर मिश्रा हरिश्चंद्र अनु जीआर महेश्वरी मित्रेश शर्मा संजय सोनवानी एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments