Sunday, October 6, 2024
Homeकोरबायहां घर पर सोया था पूरा परिवार, हाथी घुसा तो बड़ी मुश्किलों...

यहां घर पर सोया था पूरा परिवार, हाथी घुसा तो बड़ी मुश्किलों से जान बचाकर भागे… 32 हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर गया

हाथी प्रभावित इलाकों में छाया अंधेरा बढ़ा रहा परेशानी

कोरबा-कोरबी-चोटिया (खटपट न्यूज)। कटघोरा वनमंडल के कोरबी सर्किल अंतर्गत ग्राम परला घनी आबादी क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 8 बजे 32 हाथियों का झुंड प्रवेश कर गया। हाथियों ने कई मकानों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के साथ ही घर में रखे खाद्य सामग्रियों को भी तहस-नहस कर दिया।

परला निवासी कोमल सिंह का पूरा परिवार घर में घुसे हाथी के हमले से बाल-बाल बचा। जिस वक्त उसके घर में हाथी घुसे, पूरा परिवार नींद के आगोश में था। तेज आवाज सुनकर नींद खुली तो हाथी के आने की खबर हुई और किसी तरह जान बचाकर सभी परिजन बाहर भागे। हाथी ने उसके घर के सारे सामान को नष्ट कर दिया है।

दूसरी तरफ हाथी प्रभावित गांवों के साथ-साथ चोटिया कोरबी सहित 70 गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। मौसम के कारण आई खराबी को दूर नहीं करने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है। एक तो अंधेरा ऊपर से बारिश का मौसम और हाथियों की आफत से ग्रामीणों की जान सांसत में है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments