Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदेश-विदेशआदिम जाति कल्याण मंत्री ने अधिकारियों की ली बैठक, आदिवासी क्षेत्रों में...

आदिम जाति कल्याण मंत्री ने अधिकारियों की ली बैठक, आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के लिए पलायन रोकने दिया बल

भोपाल। आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की। सिंह ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के सिलसिले में होने वाले पलायन को रोकने के लिये रोजगार के अवसर बढ़ाये जाने की जरूरत है। उन्होंने इन क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के लिये भी कहा। बैठक में प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी भी मौजूद थीं। मंत्री सिंह ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। जहां किराये के भवनों में शालाएँ और छात्रावास संचालित हो रहे हैं, वहाँ सरकारी भवन प्राथमिकता के साथ बनाये जाना चाहिये। आदिम जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये कौशल विकास के काम शुरू किये जाएं। इन क्षेत्रों में सिलाई, कढ़ाई और बुनाई के कामकाज को प्रथामिकता दें। मंत्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश में विभागीय शाला और छात्रावासों के भवनों को शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले का पूरी तरह से सेनेटाईज किया जाए। उन्होंने छात्रावासों और शालाओं के चौकीदार और ऐसे कर्मियों, जो कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी में रहे हैं, उनका बीमा कराये जाने के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments