Friday, April 18, 2025
Homeकोरोनाकोरोना की लड़ाई में बच्चे भी आए आगे, गुल्लक फोड़कर कलेक्टर को...

कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी आए आगे, गुल्लक फोड़कर कलेक्टर को दिए 12 हजार रुपए

भोपाल। कोरोना की लड़ाई में बच्चे भी आगे आ गए हैं। अपनी जमा पूंजी को कोरोना से लड़ने प्रशासन को सहयोग राशि दे रहे हैं। मण्डला के मॉन्टफोर्ट स्कूल में भाग्योदय सिंह परस्ते कक्षा 5वीं के छात्र हैं। उन्होंने अपनी गुल्लक में धीरे-धीरे 12 हजार 197 रुपये इक_ा किये थे। भाग्योदन ने कल ही अपनी यह जमा पूँजी जिला कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया को कोरोना संकट से निपटने के लिये सौंपा। सभी ने मासूम भाग्योदय की इस पहल को सराहा।
होशंगाबाद जिले की इटारसी तहसील के गाँव पथरोटा के बालक निहाल रावत ने भी अपनी गुल्लक में जमा हो गये तीन हजार रुपये मदद के रूप में रेडक्रॉस को सौंप दिये हैं। जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने बच्चों की सोच और समर्पण को बड़ों के लिये मिसाल बताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments