Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाखबर का असर: गेरवाघाट से 3 ट्रेक्टर रेत पकड़ाई,नायब तहसीलदार की कार्यवाही

खबर का असर: गेरवाघाट से 3 ट्रेक्टर रेत पकड़ाई,नायब तहसीलदार की कार्यवाही


कोरबा (खटपट न्यूज़)। बारिश के मौसम में रेत घाटों पर प्रतिबंध लगने के बाद भी रेत की चोरी के मामले में खटपट न्यूज़ द्वारा प्रसारित की गई ख़बर पर संज्ञान लिया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत गेरवाघाट के रेत घाट से अवैधानिक तरीके से रेत का खनन कर परिवहन का मामला पकड़ा गया है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री सिदार ने देर रात यह छापामार कार्रवाई की है। उनके द्वारा गेरवाघाट, भैंस खटाल और तुलसी नगर पुल के पास तीन ट्रैक्टर पकड़े गए जिनमें अवैध खनन की गई रेत भरी हुई पाई गई। देर रात की गई इस कार्रवाई से खटपट न्यूज़ की खबर पुष्ट हुई है कि प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे से रेत के चोर अपना काम बखूबी कर रहे हैं।

आखिर रात भर यह सभी ट्रैक्टर किसी न किसी थाना अथवा चौकी क्षेत्र से होकर ही गुजरते हैं लेकिन रात गए आखिर कौन से निर्माण कार्य के लिए ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन कराया जा रहा है,इस पर कोई जांच-पड़ताल और धरपकड़ नहीं होती। इसका पूरा फायदा रेत के चोर उठा रहे हैं, वह भी तब जब 15 जून से रेत खनन प्रतिबंधित किए जाने की जानकारी प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे को भी है लेकिन प्रभारी उदासीनता बरत रहे हैं।

बता दें कि गेरवाघाट के रेत घाट में रात के वक्त गाड़ियां लगाई जाती हैं। यहां से कई ट्रेक्टर रेत पार कराए जा रहे हैं। चकमा देने के लिए और रेत की चोरी नहीं हो रही है, यह साबित करने के लिए बड़े शातिराना अंदाज में दिन छोड़-छोड़ कर चोरी का काम कराया जा रहा है और आज की रात रेत निकालना तय हुआ था। इसी तरह मोतीसागर पारा स्थित घाट में लगे बैरियर को बीच-बीच में खोलकर छोटे मालवाहक आटो को भीतर ले जाकर रेत निकलवाई जा रही है। यहां भी चोरी का खेल रात के वक्त रुक-रुक कर हो रहा है। बहरहाल गेरवाघाट से पकड़े गए सभी तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस अभिरक्षा में रामपुर पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments