0 पूर्व जनपद सदस्य के निवास से वारदात
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में कई दिनों से बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। चोरी की अपेक्षा चोरों को पकड़ने में थानेदार सफल नहीं हो पा रहे हैं। इसी कड़ी में पिछली रात बरपाली क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य पीयूष गुरुद्वान के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई।

मंगलवार की रात उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरपाली बाजार चौक के निकट निवासरत पीयूष गुरुद्वान के पिता प्रमोद गुरुद्वान की बाइक क्रमांक cg-12-ad-9890 की घर के बाहर से चोरी कर ली गई। पीयूष ने बताया कि बाइक हमेशा उसी जगह पर खड़ी की जाती थी जिसे रात 11:52 से 11:55 के बीच मात्र 3 मिनट के भीतर चोरी कर लिया गया। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें 2 लोग चोरी करते नजर आ रहे हैं। पीयूष ने बताया कि उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर ही डायल 112 का पॉइंट है जहां 112 की टीम और वाहन वहां मौजूद रहते हैं। इतने निकट में चोरी की वारदात हो जाने से क्षेत्रवासियों में भय देखा जा रहा है। वाहन चोरी की सूचना थाना में दे दी गई है।
0 बाहरी लोगों का नहीं हो रहा सत्यापन
पीयूष ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि बरपाली के बाजार मोहल्ला के आसपास काफी दिनों से बाहरी लोगों की आवाजाही बनी हुई है। यहां कामकाज के सिलसिले में और फेरी आदि लगाकर सामान बेचने तथा तमाशा दिखाने वालों का डेरा लगा हुआ है। यह लोग किराए के मकान में आसपास रह रहे हैं लेकिन बाहर से आने वालों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है। बिना सत्यापन के ही मकान मालिक भी घर किराए पर दे रहे हैं।थाने में भी बाहर से आने वालों की कोई सूचना नहीं दी जाती और ना ही ऐसी कोई पहल की जाती है जिससे कि बाहरी आवागमन की जानकारी हो सके। न तो किरायेदारों की सूचना थाने में मिलती है और ना ही मुसाफिरी दर्ज होती है। पीयूष ने आशंका व्यक्त की है कि हो ना हो पुराने शातिर चोर अथवा बाहर से आने वाले असत्यापित लोगों के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।