भोपाल। अन्य प्रदेशों से मध्यप्रदेश में अपने घरों को लौटे मजदूरों से वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बातचीत की। इस दौरान बाहर से लौटे श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम लोग लगभग एक माह से बाहर फंसे थे। आपने वहाँ हमारे लिये भोजन एवं रहने की अच्छी व्यवस्था करवा दी थी। इस कारण परेशान नहीं होना पड़ा। आपने हमें घर वापस बुलाकर हम पर बहुत मेहरबानी की है। हमारा पूरा गांव आपको धन्यवाद दे रहा है। सीएम श्री चौहान ने मजदूरों से 14 दिनों तक विशेष सावधानी रखने की बात कही। घर पर भी सभी सदस्यों से दूरी बनाते हुए अलग रहें। मास्क पहनें, दूसरों से बात करते समय कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें। बार-बार हाथ धोएं। लॉक डाउन का पूरा पालन करें। सीएम ने राजस्थान से लौटे शिवपुरी के मजदूरों मुकेश आदिवासी एवं भरत आदिवासी, श्योपुर के प्यारेलाल आदिवासी एवं सूरज, गुना की पवित्रा बाई, विदिशा के सगीर एवं फैजान एवं राकेश से बातचीत की। श्री चौहान ने गुजरात से वापस लौटे अलीराजपुर के श्री राजू दमड़िया एवं थुनिया तथा झाबुआ के भरत वासू एवं महेश पॉल से भी बातचीत की।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf