भोपाल। रेत के अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने दिए हैं। इसी तारतम्य में ग्राम अलीगंज में रेत के अवैध खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व, खनिज तथा पुलिस विभाग के दल द्वारा रेत से भरे 6 डंपर जप्त किए गए। जिले की अलीगंज रेत खदान से अवैध खनन कर रेत का परिवहन किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा रेत से भरे डंपर रोकते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। इस दौरान आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को लायसेंसी बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी गई। इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो खनिज अमले द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रेत से भरे 6 डंपर तथा लायसेंसी बन्दूक जप्त करते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
एसडीएम बृजेन्द्र रावत ने बताया कि ग्राम अलीगंज में फरियादी मनोज धाकड़ पिता दिलीप सिंह धाकड़ को रेत के डंपर निकालने की बात को लेकर दो व्यक्तियों अतीश सिंह पिता रसाल सिंह सिकरवार तथा मुकेश सिंह सिकरवार पिता रामपाल सिंह सिकरवार द्वारा लायसेंसी बन्दूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दी गई थी। मनोज धाकड़ द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर दोनों आरोपी अतीश सिंह सिकरवार तथा मुकेश सिंह सिकरवार के विरुद्ध अपराध क्रमांक 270, 20 धारा 506, 34 भादवि 20, 30 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है। यह कार्यवाही एसडीएम बृजेन्द्र रावत, तहसीलदार राजीव सिंह, एसडीओपी घनघोरिया तथा खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
रेत का अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई, 6 डंपर किए गए जब्त
RELATED ARTICLES