Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धाअनोखा ट्रांसफर : थानों में लकी ड्रॉ से हुई पोस्टिंग…कवर्धा एसपी डॉ....

अनोखा ट्रांसफर : थानों में लकी ड्रॉ से हुई पोस्टिंग…कवर्धा एसपी डॉ. लाल उमेंद ने पारदर्शिता लाने उठाया कदम

कवर्धा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिसकर्मियों की बुधवार को निकाली अनोखी ट्रांसफर लिस्ट निकाली गई। पुलिसकर्मियों ने खुद से ही अपने लिए चौकी और थाने का चयन किया। इसके लिए बकायदा लकी ड्रॉ निकाला गया। इस ट्रांसफर लिस्ट में 65 पुलिसकर्मियों का नाम है। संभवत: प्रदेश में ऐसी पोस्टिंग पहली बार पुलिसकर्मियों को दी गई है। एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुलिसकर्मियों की 5 घंटे तक बैठक भी ली। कहा कि ट्रांसफर पारदर्शिता लाने के लिए कदम उठाया है।

दरअसल, कवर्धा जिले में नए पदस्थ महिला और पुरूष सिपाही ट्रेनिंग के बाद पुलिस लाइन से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचे थे। इस पर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने जवानों की बैठक ली। इस दौरान जिले के थानों और चौकियों में रिक्त पदों के आधार पर कागज की चिट तैयार की गई। फिर एक-एक कर सिपाहियों को बुलाया गया और उनसे लकी ड्रॉ के जीए चिट निकालने को कहा गया। इस पर सिपाहियों ने सिस्टम से चिट निकाली और उसमें दर्ज थाने या चौकियों में उन्हें ट्रांसफर दिया गया। हालांकि इस दौरान शर्त भी रखी गई कि अगर कोई चिट किसी भी कर्मचारी के मूल निवास के थाने की निकलती है तो उसे फिर से दूसरी चिट निकालनी होगी। डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि यह एक प्रयास है पोस्टिंग में ट्रांसपेरैंसी का। इसलिए पहल की गई है। इस दौरान  DSP पीआर कुजूर, संजय ध्रुव व पंकज कुमार पटेल भी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments