Friday, March 14, 2025
Homeकोरबापुराना बस स्टैण्ड में गूंजा हनुमान चालीसा,हर मंगलवार आप भी आइए

पुराना बस स्टैण्ड में गूंजा हनुमान चालीसा,हर मंगलवार आप भी आइए

कोरबा(खटपट न्यूज़)। अपने धर्म के प्रति अनुराग उत्पन्न करने एवं कलयुग के देवता वीर बजरंगी की आराधना के लिए धर्म परायण लोगों के द्वारा प्रति मंगलवार श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शुरू किया गया है। इस कड़ी में 21 जून मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, कोरबा मे भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मानुरागियों ने पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा पाठ व भगवान राम का स्तुतिगान किया। यहां आए लोगों को हनुमान चालीसा की पुस्तक भेंट की गई। पाठन पश्चात हनुमान ज़ी की महाआरती की गयी व भोग लगाया गया। खिचड़ी व बूँदी, फ्रूटी भक्तजनों में बांटा गया। यह महा भव्य हनुमान चालीसा का पाठ व महा आरती हऱ मंगलवार किया जाएगा जिसमें कोई भी भक्त बिना किसी अवरोध अथवा बिना औपचारिकता के शामिल हो सकता है। यथासंभव सहयोग के लिए भी दरबार खुला है।

https://youtu.be/llSl1jZCtJU
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments