
कोरबा (खटपट न्यूज)। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जेएसएस के निदेशक ने योग करने के पश्चात् हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत सरकार के निर्देश पर आज हम योग दिवस मना रहें हैं योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है यही कारण है कि योग से शारिरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है इस अवसर पर सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, नरेंद्र , किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान और हितग्राही उपस्थित थे !