रायपुर / राजधानी में देर रात लॉकडाउन को ठेंगा दिखाकर कर पार्टी मना रहे तीन युवतियों सहित पांच लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए लोगों में इवेंट मैनेजर युवती, सीए स्टूडेंट, कॉलेज छात्र और एक कॉन्ट्रेक्टर शामिल है। सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कविता नगर इलाके का है। पुलिस को देर रात कॉलोनीवासियों के द्वारा शिकायत मिली थी कि कुछ युवक और युवती मकान में पार्टी कर रहे है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीन युवती, दो युवक सहित पांच को हिरासत में लिया गया है। मौके से पुलिस ने हुक्का, सिगरेट और बियर की बोतलें जब्त की है। तीनों लड़कियां एक ही परिवार की है। पकड़ी गई एक युवती इवेंट मैनेजर है, दूसरी सीए है। वहीं एक युवक छात्र है और दूसरा कॉन्ट्रेक्टर का काम करता है । सभी आरोपी रायपुर के निवासी है।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि, “लोगों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की गई है। “