Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Homeछत्तीसगढ़नशा सामाजिक बुराई,खत्म करने सब साथ दें:एसपी संतोष

नशा सामाजिक बुराई,खत्म करने सब साथ दें:एसपी संतोष


0 गंडई पुलिस का निजात अभियान, अभिव्यक्ति ऐप व सायबर जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव(खटपट न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में आईपीएस अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खाण्डे के मार्ग निर्देशन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत् सोनवानी के नेतृत्व में गंडई पुलिस के द्वारा थाना गंडई क्षेत्र में लगातार निजात अभियान चलाया जा रहा है।
13 मई को गंडई में निजात अभियान कार्यक्रम के तहत् सर्व प्रथम विशिष्ट अतिथियों द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर मालाअर्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद ’’राज्य गीत अरपा पैरी के धार’’ गीत गाकर छत्तीसगढ़ महतारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अतिथियों का स्वागत किया गया।


निजात अभियान के तहत् विशिष्ट अतिथि यशोदा वर्मा, पीसी यादव, चेतन देवांगन, ब्रम्हकुमारी यामनी, डाक्टर प्रशांत सोनी, पद्मश्री फुलबासन यादव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंडई प्रशांत खाण्डे एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। नशा का उपयोग न करने के संबंध में बताये, संबोधन पश्चात् ब्रम्ह कुमारी की टीम के द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में शानदार नाट्य मंच की प्रस्तुती दिया गया। आई.पी.एस. अंकिता शर्मा ने पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला राजनांदगांव में चलाये जा रहे निजात अभियान की प्रशंसा करते हुये उन्होने भी नारकोटिक्स/ड्रग्स(नशीली पदार्थ, गांजा, टेबलेट, सीरप, सुलेशन) एवं अन्य तरह के नशा का उपयोग न करने व इनसे होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में एवं अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिये। अंत में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि नशा समाज के हर वर्ग को प्रभावित करता है। यह एक सामाजिक बुराई है। इसको समाज के लोगों के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है। इस समाजिक अभियान के तहत् अगर कोई नशा के आदी है तो उसका काउसलिंग कराया जाएगा, आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। इसको पुलिस के अभियान के साथ-साथ अपना अभियान बनाएं। जरूरत है कि इस बुराई से हम सब मिलकर लड़ें ताकि इस बुराई से जिला को निजात दिला सकें। संबोधन पश्चात व्यापारी संगठन गंडई के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, आई.पी.एस. अंकिता शर्मा, जगदीश सोनकर, एसडीओपी प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी सनत सोनवानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आये सभी विशिष्ट अतिथियो, गणमान्य नागरिको को थाना प्रभारी गंडई के द्वारा स्मृति चिन्ह ससम्मान भेंट किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को निजात अभियान एवं सायबर जागरूकता का पाम्पलेट बांटा गया। उपस्थित लोगों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान की सराहना करते हुये इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उपस्थित लोगो के द्वारा भी इस अभियान का एक हिस्सा बनने और नशा मुक्ति हेतु सार्थक प्रयास पर सतत् जागरूक रहकर अनुशरण करने की बात कहते हुये इस निजात अभियान और सामुदायिक पुलिसिंग की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, निलाम्बर वर्मा, गंडई के जमीदार लाल टाकेश्वर शाह खुसरो, डाॅक्टर प्रशात सोनी जी गंडई, सीएमओ प्रमोद शुक्ला,पार्षदगण दिलीप ओगरे, भीगेश यादव, लियाकत अली, सुनील नामदेव, बिनोद ताम्रकार, सुरेन्द्र जायसवाल, आयूब खाॅन, हबीब खाॅन, पीसी लाल यादव, सुनील जैन ,ज्ञानचंद जैन गौतम जैन, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , द्वारिका यादव राकेश ठाकुर, जीवन दास रात्रे, प्रेस क्लब के सदस्यगण, महिला समूह के सदस्यगण एवं समाज प्रमुख एवं गंडई क्षेत्र के बड़ी संख्या में महिला/पुरूष बच्चे शामिल रहे।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments